रिपोर्ट – संतोष तिवारी
भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति मे विज्ञान भवन,नई दिल्ली में स्वच्छ भारत दिवस 2024 मे भारत सरकार के “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के ईण्डस्ट्री पार्टनर के रूप मे मुफ्फरपुर के गन्नीपुर स्थित संस्थान चिक्का फेडरेशन ऑफ ईण्डिया की ओर से संस्था के फाउण्डर डा० संतोष कुमार,अभियान समन्वयिका डा० जाह्नवी व अभियान के सह-नेतृत्वकर्ता सूर्य़ांश तीनों ने भाग लिया. जिन्दल,एचसीएल,अंबुजा,आई०टी०सी०,नेस्ले,अमेजौन,लौरियल,मैक्स जेसी बड़ी कंपनियों सहित देश के कुल 23 ईण्डस्ट्री पार्टनर मे बिहार से एकमात्र चिक्का फेडरेशन ऑफ ईण्डिया को विशेष निमंत्रण आवासन व शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा मिला था.विदित हो कि चिक्का फेडरेशन संयुक्त राष्ट्र से संबद्ध संस्थान है और स्वच्छता के क्षेत्र मे वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रखा है,इसे विश्व की सर्वश्रेष्ठ मानवाधिकार पुरस्कार 2023 भी संयुक्त राष्ट्र से प्राप्त है.समारोह मे भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल ख्टर, सी०आर०पाटिल,मुजफ्फरपुर के सांसद व जल शक्ति राज्यमंत्री डा० राजभूषण चौधरी , केन्द्र व राज्यों के उच्चाधिकारीगण, स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मी आदि उपस्थित थे. समारोह मे प्रधानमंत्री ने योजना की जरूरत व सफलता आदि से अवगत कराया तथा कहा कि एक-एक नागरिक के सहयोग की जरूरत है इस अभियान मे ताकि भारत स्लच्छ व स्वस्थ रह सके.भारत सुन्दर लगेगा तभी एक वैश्विक टूरिस्ट पैलेस बन सका.उन्होने इस अभियान की सफलता हेतू सभी ईण्डस्ट्री पार्टनर,निगम कर्मियों आदि को धन्यवाद दिया बिहार से एकमात्र पार्टनर के रूप मे प्रधानमंत्री की बैठक मे उपस्थिति पर डा० संतोष,जाह्नवी व सूर्य़ांश को विभिन्न सामाजिक संगठनो ने बधाई दिया है
बाइट:- डा० संतोष,जाह्नवी व सूर्य़ांश