:- न्यूज़ डेस्क!
प्रयागराज महाकुंभ में मुसलमानों की एंट्री बैन की योगी आदित्य नाथ सरकार से सरकार से माँग की है!
8 अखाड़ों ने पहले ही इसे लेकर फैसला लेते हुए सरकार को अवगत कराया है! इतना ही नहीं ‘कुंभ में आईडी अनिवार्य करने का भी फैसला अखाड़ा परिषद ने किया है और सरकार से भी माँग की है!
अखारों ने इसके लिए निम्नलिखित तर्क दिये हैँ जिसके आधार पर उक्त फैसला लेते हुए सरकार से माँग कर दी है
:- संत बनकर घूमते हैं मुस्लिम, पहचान छिपाकर गरबा महोत्सव में घुस जाते हैं मुस्लिम!”
“इसलिए जरूरी है, जो भी प्रयागराज महाकुंभ में आए, उसकी जांच हो।”
“कोई भी मुखौटा लगाकर गलत तरीके से महाकुंभ मेले में प्रवेश कर सनातन संस्कृति और परंपरा को दूषित कर सकता है।”
प्रयागराज में 8 अखाड़ों के साधु संतों ने बैठक के बाद ऐलान किया कि महाकुंभ में पहचान पत्र दिखाकर एंट्री दी जाए और सिर्फ सनातनियों को ही प्रवेश मिले। सभी 8 अखार्रो द्वारा योगी सरकार से की गई माँग! अब देखना होगा अखाड़ा परिषद के फैसलों पर योगी सरकार सहमत होती है या नहीं!