रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!
पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी
जिले में आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु मोतिहारी जिला प्रशासन द्वारा सुगौली नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया।यह मार्च मोतिहारी सदर एसडीएम श्वेता भारती एवं सदर एसडीपीओ जितेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में सुगौली थाना से होकर मुख्यबाजार होते हुवे नगर में बने दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया और दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। शहर के विभिन्न सड़कों पर फ्लैग मार्च निकालकर दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने का संदेश दिया गया।फ्लैग मार्च सुगौली थाना से निकलकर मुख्य बाजार होते हुवे देवान चौक,बस स्टैंड चौक ,अस्पताल रोड ,स्टेशन रोड तक फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च में पुलिस निरीक्षक अशोक पांडे ,थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह सहित सभी पुलिस पदाधिकारी एवम भारी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।
फ्लैग मार्च के दौरान मोतिहारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्वेता भारती ने बताया की दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए है।पूजा के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की खलल डालने पर उनके विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रशासनिक तैयारी की गयी है।
बाइट :—— श्वेता भारती सदर एसडीएम मोतिहारी।