रिपोर्टर-राजीवरंजन।
मधेपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गम्हरिया थाना क्षेत्र से स्मैक गिरोह के पांच तस्कर को गिरफ्तार किया , इनके पास 100 ग्राम स्मैक 117500 रूपया नगर तीन मोटरसाइकिल एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं 6 मोबाइल को पुलिस ने जप्त कर लिया जिले के एसपी संदीप सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
मधेपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अन्तर जिला स्मैक गिरोह के 5 तस्करों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार तस्कर के पास से 100 ग्राम स्मैक, 1 लाख 17 हजार 500 रूपया नगद, 03 मोटरसाईकिल,एक इलेक्ट्रानिक तराजू एवं 6 मोबाईल बरामद किया गया। एसपी ने कहा कि बरामद स्मैक की कीमत लगभग 7 से 20 लाख रुपए आंकी जा रही है।इस बाबत मधेपुरा के एसपी संदीप कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस अयोजित कर जानकारी देते हुए कहा कि 30 सितंबर की संध्या में थानाध्यक्ष गम्हरिया को गुप्त सूचना मिली कि गम्हरिया थानान्तर्गत भागवत चौक से आगे नरेश कुमार यादव के गौदरेज एवं बक्स के दुकान पर कुछ युवक स्मैक लेकर आए है तथा डिलेवरी करने वाले है। उक्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये थानाध्यक्ष गम्हरिया सशस्त्र बल एवं चौकिदार के साथ जब नरेश कुमार यादव के गौदरेज एवं बक्स के दुकान के पास पहुंचे तो पुलिस बल को देखकर चार-पाँच व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ायें व्यक्तियों से बारी-बारी से नाम पता पुछने पर नरेश यादव जो जिला-सुपौल, रोहित कुमार मधेपुरा, राजा कुमार, मनीष कुमार, सुपौल एवं दिलखुश झा सहरसा बताया । विधिवत् तलाशी ली गई तो पैसा, स्मैक जैसा पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मोटरसाईकिल तथा मोबाईल बरामद हुआ। एसपी ने कहा कि ये लोग अन्तर जिला स्मैक गिरोह का सक्रिय तस्कर है।गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। बाइट==1==संदीप कुमार सिंह==एसपी मधेपुरा।