जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार ,स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यक्रम आयोजित!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के निर्देशानुसार ,स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण/ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत चल रहे “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़े का थीम,” स्वभाव स्वच्छता संस्कार – स्वच्छता कार्यक्रम” के अंतर्गत जहानाबाद जिले के सभी प्रखंडों में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा पंचायतों में निर्मित सभी परिसंपतियों ( यथा – सोक पीट, स्वच्छता समाधान केंद्र -WPU, PWMU, गोबरधन, इत्यादि) की साफ सफाई का कार्य सभी पंचायत स्तरीय स्वच्छता कर्मियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात सभी परिसंपत्तियों पर एक दिया स्वच्छता के नाम का जलाया गया। इस गतिविधि के माध्यम से सभी जन समुदाय को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । पंचायतों में स्वच्छता के गतिविधि / कार्यक्रम के तहत खुले में शौच मुक्त तथा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से सभी गांवों को साफ सुथरा करते हुए मॉडल बनाया जाना है । साथ ही स्वच्छता सुविधा के माध्यम से जन समुदाय को स्वच्छता शुल्क देने की अपील की जा रही है , ताकि पंचायतों में स्वच्छता के आयाम को और बेहतर तरीके संचालित किया जा सके तथा कचरे से कंचन की दिशा में जिले के सभी पंचायत अग्रसर हो । “एक दिया स्वच्छता के नाम “कार्यक्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सभी प्रखंड समन्वयको तथा सभी पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षको ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया है ।

Join us on:

Leave a Comment