रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी नगर मुख्यालय स्थित भाकपा-माले जिला कार्यालय माले नगर से राज्यब्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत कामरेड बिशंभर कामत के नेतृव में “दलित–गरीबों की हत्याएं,नवादा मे दलित भूमिहीनों की बस्ती जलाने और बढ़ते अपराध के खिलाफ” प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च के दौरान माले कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरुद्ध एवं अपने मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी किया। प्रतिवाद मार्च में मोहम्मद ईमरान, दुर्गेस कामत, गंगा साह, इस्लाम नदाफ, मोहम्मद रब्बानी, प्रमोद राम,सोनू पासवान, योगी पासवान, राम पासवान, लक्ष्मी देवी, नजराना खातून सहित दर्जनों माले कार्यकर्ता शामिल थें।




