रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के केवटी प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष इंडिया महागठबंधन के नेतृत्व मे आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों द्वारा
केवटी पंचायत भवन से मार्च निकल कर दुर्गा मंदिर थाना हॉस्पिटल होते हुए केवटी अंचल सह प्रखण्ड मुख्यालय पहूंच कर भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य धर्मेश यादव, राजद नेता प्रदीप कुमार पंकज, सी पी आई अंचल मंत्री ललित मिश्र, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष नारायण जी झा, राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव रामनरेश यादव, बदरे आलम, माले के नेता बेचन यादव, सी पी आई नेता धयानी पासवान के नेतृत्व में जबरन स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना बंद करने, 200 यूनिट बिजली फ्री करने,
दाखिल ख़ारिज मे रिसवत खोरी पर रोक लगाने, सभी छूटे हुए जरुरतमंद परिवार को राशन कार्ड मुहैया कराने, बृद्धा बिकलांग व बिधवा पेंशन के लाभ्यर्थी को 5000 मासिक किए जाने की गारंटी करने, बंद परे सभी सरकारी स्टेट बोरिंग को चालू करने, वर्षो से बंद परे रैयाम एवं लोहट चीनी मिल को अबिलम्ब चालू किए जाने, केवटी प्रखण्ड को सूखा ग्रस्त घोषित करने एवं जल संकट को दूर करने, प्रखण्ड क्षेत्र में बंद पड़े सभी जल नल योजना की जांच कराने, केवटी थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को ठीक कर अपराध पर लगाम लगाने, सभी भूमिहीन परिवार को 5 डिसमिल जमीन व पक्का मकान देने कि गारंटी करने, बिहार सरकार द्वारा घोषित मुख्यमंत्री लघु उधमी योजना के अंतर्गत सभी गरीबो को 2-2 लाख रुपए का भुगतान करने,
मनरेगा को क़ृषि कार्य से जोड़कर मनरेगा मजदूरों को 600 रुपैया दैनिक मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करने, केवटी प्रखण्ड के सभी भवन विहीन उप स्वास्थ केंद्र का अविलम्ब भवन निर्माण करने, जरूरत के उपभोक्ता वस्तुओं के आसमान छुती मंहगाई पर रोक लगाने, एन एच
527 बी निर्माण कार्य मे किसानो कि अधूग्रीहित जमीन का मुआवजा 2013 मे बने जमीन अधिग्रहण कानून के अन्तर्गत दिए जाने जैसे मुद्दों को लेकर केवटी प्रखण्ड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरना स्थल पर आयोजित सभा कि अध्यक्षता माले जिला कमिटी सदस्य धर्मेश यादव, राजद के प्रदीप कुमार पंकज, सी पी आई के अंचल सचिव ललित मिश्र, कांग्रेस अध्यक्ष नारायण जी झा ने संयुक्त रूप से किया। वही आयोजित सभा को केवटी के पूर्व विधायक धायक फराज फातमी, राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव राम नरेश यादव, माले के बेचन यादव, सी पी आई नेता मोहम्मद चाँद, ध्यानी पासवान, लोकेश नाथ झा, माले के सायरा खातून, कमल पासवान, कांग्रेस नेता दिनेश मिश्र, रौशन झा, राजद नेता मोहम्मद इकरामल, अशोक पासवान,राकेश कुमार पासवान, नागमणि,कासिफ जोहा, मोहम्मद ग़ालिब, बिक्रांत प्रताप साह, उमेश महतो, देवेंद्र यादव, जगदीर यादव, शमीम जावेद, पुरण साह, रबी कुमार सहित कई लोग ने सम्बोधित किया।




