इमारत-ए-शरिया ने बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी राहत सामग्री, खगाड़िया के प्रभावित इलाकों में मदद जारी!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार



फुलवारीशरीफ स्थित इमारत-ए-शरिया ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजने की मुहिम शुरू की है। मंगलवार को खगाड़िया के गोगरी, परबत्ता, और भरतखंड जैसे बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री रवाना की गई। इमारत-ए-शरिया की देखरेख में यह राहत सामग्री बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई जा रही है, और यह अभियान अभी जारी रहेगा। अगर कोई व्यक्ति राहत कार्य में सहयोग करना चाहता है, तो वह इमारत-ए-शरिया के फोन नंबरों पर संपर्क कर सकता है।
फुलवारीशरीफ स्थित इमारत-ए-शरिया ने बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री भेजने का अभियान तेज कर दिया है। मंगलवार को खगाड़िया के गोगरी प्रखंड, परबत्ता प्रखंड, और भरतखंड के इलाकों में एक गाड़ी भरकर राहत सामग्री भेजी गई। इमारत-ए-शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली कासमी ने बताया कि संगठन बिहार, उड़ीसा और झारखंड में राहत और समाजसेवा के कार्य करता है, और इस बार बाढ़ पीड़ितों के बीच व्यापक पैमाने पर राहत सामग्री वितरित की जा रही है।

इस अभियान में मुफ्ती सोहराब, मौलाना अहमद हुसैन, मौलाना मुजामिल कासमी, और जैनुल हक जैसे प्रमुख लोग भी शामिल हुए हैं। इमारत-ए-शरिया ने राहत कार्य में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए संपर्क नंबर भी जारी किए हैं—0612-2555668, 2555351, 8405997542।

Join us on:

Leave a Comment