प्रधानमंत्री जी शीघ्र दरभंगा में रखेंगे एम्स की नींव, बिहार दो एम्स वाला पहला राज्य – मंगल पांडेय!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण की स्वीकृति 2020 में दी थी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दरभंगा का स्थान तय किया गया था

एम्स का निर्माण सोभन बाईपास पर दरभंगा जिला के बहादुरपुर अंचल के बलिया में होना है।

एम्स का बाकी 37.31 एकड़ जमीन मुख्यमंत्री के निर्देशअनुसार सुप्रुत की गई

187.44 एकड़ जमीन पूर्ण कर ली गई

बिहार एक दूसरा राज है जिसके पास दो एम्स होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही दरभंगा आएंगे और निर्माण का न्यू रखी जायेगी।

डबल इंजन की सरकार में लगातार काम हो रहा है और स्वस्थ सेवा को बेहतर हो रहा है

पूरा जमीन आज दे दिया गया है

पहले 1264 करोड़ योजना की स्वीकृति हुई थी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने तैयार करने के लिए आईआईटी दिल्ली को अधिकृत किया है

400 से 500 करोड रुपए की राशि और बढ़ेगी

1700 करोड रुपए की राशि के आसपास होगा कुछ घट बढ़ भी सकता है

187.44 एकड़ जमीन निर्माण के लिए सौंपी गई

जमीन का दस्तावेज स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव शशांक शेखर सिन्हा के द्वारा एम्स के कार्यपालक निदेशक सह ,सीईओ माधवानंद को सौंपी गई

Join us on:

Leave a Comment