रिपोर्ट– अमित कुमार
पटना
मंत्री अशोक चौधरी के ट्वीट पर भड़के राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा
कहा ट्वीट अपमानजनक है,मैं इसे बहुत ज़्यादा अपमानजनक मानता हूँ
जिस तरीक़े से ट्वीट किया गया ये ग़लत है
सीएम नीतीश बिहार के विकाश के लोए लगे रहते हैं
कोई उनकी ही पार्टी का व्यक्ति उनके बारे में ऐसे लिख सकता है यह गंभीर विषय है
अशोक चौधरी के सफाई पर बोले कुशवाहा
तीर से कमल निकल चुका अब कुछ भी बोलने से क्या फायदा?
सबको पता चल चुका है की आपने (अशोक) क्या कहा और किसे कहा है!




