सांसद राजेश वर्मा में परबत्ता में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा!

SHARE:


रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया


आज खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के परबत्ता विधानसभा अंतर्गत परबत्ता विधानसभा अंतर्गत खगड़िया लोकसभा के सांसद श्री राजेश वर्मा ने आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भर्मण कर प्रभावित लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या सुना आज सबसे पहले शौढ़ उत्तरी पंचायत में चल रहे कम्युनिटी किचन का निरीक्षण कर वहाँ प्रभावित लोगों से खाना के गुणवत्ता के बारे में जानकारी लिया वही भरतखण्ड ड्योढ़ी में प्रभावित लोगों से मिलकर उनके समस्या की जानकारी लिया तथा परबत्ता अंचलधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया सममस्या का निदान आज हो इसको सुनिश्चित किया जाय।
पुनः शौढ़ दक्षणी पंचायत के बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्या जाना वहाँ के लोगो ने नाव तथा चापाकल की कमी की समस्या बताया गया साथ मे चल रहे पदाधिकारी को निर्देश दिया गया यहाँ के समस्या को अम्ल में लाये आज ही।
भरतखण्ड ड्योढ़ी में आमजन से मुलाकात के दौरान प्रभावित लोगो ने अपनी समस्या बताया कि स्वास्थ्य शिविर में आवश्यक दवाई की माँग की गई सांसद महोदय ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सारी सुविधा उपलब्ध हो तथा पानी कम होने के साथ संक्रमण की समस्या होगी इसकी सारी तैयारी अभी से करने को सुनिश्चित करे।
खजरैठा पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के भ्रमण के दौरान वहां के लोगो की प्रमुख समस्या पीने का पानी तथा कमजोर बाँध को लेकर आमजन ने अपनी समस्या को सांसद जी के पास रखा इस समस्या के निदान केश्री राजेश वर्मा ने पीएचडी बिभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि आज ही यहाँ पर पीने की पानी का प्रबन्ध सुनिश्चित करे।वही कमजोर बाँध को लेकर फ्लड पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बाँध के कटाव पर नजर बनाए रखे ।
पुनः भरसो पंचायत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर वहाँ आमजन ने अपनी समस्या में प्लास्टिक नही मिलने की बात बतायी साथ चल रहे अंचलाधिकारी परबत्ता को निर्देश दिया गया की यहाँ के प्रभावित लोगों को अविलंब प्लास्टिक मुहैया करवाया जाए।
सलारपुर ,कुल्हड़िया में प्रभावित क्षेत्रों का भर्मण कर वहाँ के प्रभावित लोगों से जानकरी लिया
वही माधवपुर तथा कबेला प्रभावित पंचायत पहुँचकर वहाँ चल रहे कम्युनिटी किचन जाकर पक रहे भोजन की गुणवत्ता की जानकारी लिया
वही नया गाँव मे बोट से निरिक्षण कर देर रात्रि बाँध में आये कटाव का निरक्षण कर मौजूद पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया कि किसी भी हालत में किसी तरह की असुविधा उतपन्न न हो ।वही गोगरी प्रखंड के रामपुर, मीरगंज, गोगरी, लताम्बारी, बिंद टोली,ब्राह्मण टोला पश्चिम ,बोरना , बन्नी तथा इंग्लिश बन्नी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में अपनों के बीच जाकर उनकी समस्या से रु ब रु हुआ वही गोगरी प्रखंड विकाश पदाधिकारी तथा गोगरी अंचल धिकारी को आवश्यक निर्देश दिया की सारी समस्या को अविलंब समाधान हो इसको सुनिश्चित करे।वही मानसी प्रखंड के जलिमबाबू टोला तथा खगड़िया प्रखंड के रहीमपुर उत्तरी,रहीमपुर मध्य के बिभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्र जाकर उनके समस्या को सुनकर आवश्यक निर्देश दिया।बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के भर्मण के दौरान लोजपा के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव,लोकसभा के सांसद प्रतिनधि डॉ पवन जायसवाल ,बेलदौर प्रतिनिधि संजय कुमार, परबत्ता प्रतिनिधि पंकज रॉय,खगड़िया प्रतिनिधि मनीष कुमार ,भजपा परबत्ता के मंडल अध्यक्ष ,भाजपा के गौरव चौधरी,जिलापरिषद प्रतिनधि सुभम कुमार,लोजपा के पिंकेश कुमार,शाहनवाज़ कुमार,निशांत कुमार बिट्टू ,जदयू के नीतीश सिंह ,लोजपा के अरुण यादव,जदयू के विनय कुमार रोशन उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment