रिपोर्ट- अमित कुमार
पटना स्थित आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (SJMC) द्वारा आज 21 सितंबर 2024 को उनकी पहली द्विभाषी मासिक ई-पत्रिका का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया और पत्रकारिता के छात्रों को सफलता के मंत्र दिए।
आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी, पटना के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (SJMC) ने आज अपनी पहली द्विभाषी मासिक ई-पत्रिका का शुभारंभ किया। इस विशेष कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, जबकि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, गया के जनसंचार विभाग के प्रो. अतिश प्रशर और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार जय शंकर गुप्त ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने पत्रकारिता और मीडिया के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करने के महत्वपूर्ण मंत्र दिए। उन्होंने अपने जीवन की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए, पत्रकारिता में नए प्रयोगों और अवसरों पर चर्चा की।
इस ई-पत्रिका के संपादकीय टीम में डॉ. मनीषा प्रकाश मुख्य संपादक के रूप में और डॉ. संदीप कुमार दुबे संपादक के रूप में शामिल हैं। सहयोगी संपादक के रूप में डॉ. स्नेहाशीष वर्धन और डॉ. संदीप कुमार ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस ई-पत्रिका में विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी अपने लेखन और योगदान से इसे समृद्ध बनाया है, जिसमें मानसी कुमारी, श्रद्दा कुमारी, गौरांग पाठक, सुशांत कुमार, प्रभास कुमार, निशांत कुमार, आयुष कुमार और ऋतिक रोशन शामिल हैं।
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों द्वारा पत्रकारिता के छात्रों को प्रेरणादायक संदेश देने के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने छात्रों को मेहनत, सत्यनिष्ठा और निष्ठा के साथ अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।