रिपोर्ट – ऋषभ कुमार
हाजीपुर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव के क्षेत्र में पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों से मिल कर उनकी समस्या को सुनने के पश्चात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। नीतीश कुमार अचानक हाजीपुर के तेरसिया पंचायत एवं हाजीपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए चलाए जा रहे राहत शिविर में पहुंचकर लोगों से मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों की समस्या सुनने के बाद अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। नीतीश कुमार गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के सामने चल रहे राहत शिविर एवं पशु शिविर का औचक निरीक्षण किया। बात प्रभावित लोगों से राहत शिविर के बारे में गहण पूछताछ किया। बाढ़ पीड़ितों ने नीतीश कुमार से अपनी हर एक समस्या साझा किया। बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि पिछले कई दिनों से बाढ़ के पानी घर में घुसने के कारण काफी परेशान है। नीतीश कुमार के साथ नंदकिशोर यादव मौजूद रहे।