आहर में डूबकर एक साथ दो बहनों की हुई मौत, परिजन में पसरा मातम!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार

आहर में डूबकर एक साथ दो बहनों की हुई मौत, परिजन में पसरा मातम
कर्मा पर्व को लेकर कमल का फूल तोड़ने तालाब में गई थी दोनों बहनें

एंकर –जमुई जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नोआमारण गांव के नवकी आहर में शानिवार की सुबह कर्मा पर्व को लेकर कमल का फूल तोड़ने उतरी एक साथ दो बहनों की डूबकर मौत हो गई है। एक साथ दो बहनों की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। मृतका की पहचान बरहट प्रखंड के काला पत्थर गांव निवासी राजो साह की पुत्री चंचल कुमारी और सिमरन कुमारी के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि कर्मा पर्व को लेकर दोनों बहनें अन्य सहेलियों के साथ कमल का फूल तोड़ने नोआमारण स्थित नवकी आहार गई थी। इस दौरान कमल का फूल तोड़ने आहर में दोनों बहनें उतरी तभी आहर के गहराई में दोनों बहनें डूब गई। उंसके बाद अन्य लड़कियों द्वारा शोर किया गया फिर स्थानीय लोगों द्वारा आहर से दोनों बहनों को निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उंसके बाद सदर अस्पताल पहुंची पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। वहीं एक साथ दोनों बहनों की मौत के बाद पूरे परिवार के साथ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

बाइट -चौकीदार

बाइट- मृतका के भाई

Leave a Comment

और पढ़ें