राजधानी में बेलगाम कार ने महिला को कुचला, ईलाज के क्रम में मौत!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पटना से अमित कुमार की रिपोर्ट

राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला को रौंद डाला। इस दर्दनाक हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के एयरपोर्ट रोड पर IAS भवन के सामने की है, जहां तेज रफ्तार टाटा नेक्सॉन कार (नंबर – BR 01 HT 2453) ने सड़क किनारे खड़ी चिंता देवी को टक्कर मार दी।

घटना का विवरण:
मृतक महिला की पहचान पटना के शेखपुरा, बेली रोड स्थित पुरानी शिव मंदिर गली के निवासी चिंता देवी के रूप में हुई है। घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार को कब्जे में लेकर यातायात थाना को सौंप दिया। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक की पहचान शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बाइट: मृतक महिला के पति

Leave a Comment

और पढ़ें