एसएसबी की 48 वीं वाहिनी द्वारा “हिन्दी दिवस” के अवसर पर हिन्दी पखवाड़े का  शुभारंभ!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर मुस्तैद सशस्त्र सीमा बल की 48 वीं वाहिनी द्वारा “हिन्दी दिवस” के शुभ अवसर पर विशेष रूप से हिन्दी पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। यह पाक्षिक अभियान दिनांक 14 सितम्बर 2024 से 29 सितम्बर 2024 तक हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और उसके महत्व को रेखांकित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। हिन्दी दिवस के आयोजन एसएसबी की 48 वीं वाहिनी के द्वारा 15 दिनो तक यानी कि एक पखवाड़े तक चलाए जाने के पिछे उद्देश्य है कि हिंदी भाषा का प्रचार-प्रसार और उसके महत्व को बढ़ावा दिया जा सके। जिस के लिए हिंदी निबंध प्रतियोगिता, काव्य पाठ सत्र, हिंदी व्याकरण कार्यशाला,
राजभाषा नीति पर संगोष्ठी जैसे विषयों पर आधारित कार्यक्रम किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए 48 वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी हरेन्द्र सिंह ने कहा, हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और इसका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। यह पखवाड़ा न केवल हमारे जवानों में हिंदी के प्रति प्रेम जगाएगा, बल्कि उनके दैनिक कार्यों में भी इसके उपयोग को प्रोत्साहित करेगा।
इस दौरान, वाहिनी के सभी कार्यालयों में अधिकतम कार्य हिंदी में करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही, जवानों को हिंदी में पत्राचार करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।
यह पहल एसएसबी के राजभाषा कार्यान्वयन के प्रयासों का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य संगठन में हिंदी के उपयोग को बढ़ावा देना है।

Leave a Comment

और पढ़ें