सियार के डर से ग्रामीण दे रहे है पहरा आधा दर्जन लोगों को बना चुका है शिकार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – सुमित कुमार!

-सियार के आतंक से ग्रामीण दहशत। आधा दर्जन लोगों को सियार ने बनाया निशाना। सियार के दहशत से ग्रामीण लाठी लेकर कर रहे खुद की रक्षा।

-मुंगेर : गुरुवार को हवेली खड़गपुर प्रखंड दरियारपुर टू पंचायत के मंदिर टोला ,आदिवासी,टोला एवं मधुवन दरियापुर गांव में सियार ने आधा दर्जन ग्रामीणों को निशाना बनाया और जख्मी कर दिया ,जिसके बाद सभी घायलों को ग्रामीणों ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ केंद्र हवेली खड़गपुर में भरती कराया जंहा डॉक्टरों ने प्रथमिकी उपचार के बाद सभी घायलों को घर भेज दिया। वही जब यह बात गांव के सभी लोगो को लगी तो रात भर रतजग्गा किये। वही ग्रामीणों ने बताया की गीदड़ के आंतक से हमलोग परेशान है क्योकि सियार अभी छोटे छोटे जानवरो को शिकार के लिए गांव में घुस रहे है ,इसके साथ युबा और बुजुर्ग को अपना निशाना बना रहे है। उन्होंने कहा गांव में छोटे -छोटे बच्चे रहते है इसलिए हमलोगो को बहुत डर लग रहा है जिसके कारण रतजग्गा के साथ दिन में हर एक ग्रामीण व्यक्ति लाठी लेकर घूम रहा है।

वही वन विभाग हवेली खड़गपुर के रेंजर रॉबिन आनंद ने बताया क जगंल के किनारे बसा दरियापुर गांव में जंहा जंगली सियार ने कई लोगो को हमला कर घायल कर दिया। उन्होंने कहा घटना का संज्ञान आने के बाद स्थानीय वन पाल एवं वन कर्मी को गांव में भेजा गया है और गांव के साथ बैठक की। बैठक में ग्रामीणों को जागरूक किया गया और बताया गया रात के अंधरे में घर से नहीं निकले ,और घर के दरवाजे के कोई खाली वर्त्तन या अन्य चीज रखे जिसके आवाज सुनकर सियार भाग जायेगा। उन्होंने कहा की ग्रामीणों को बताया गया अगर गीदड़ गांव में घुसते है तो इसकी सूचना दे।

बाइट रॉबिन आनंद रेंजर हवेली खड़गपुर के

Leave a Comment

और पढ़ें