प्रमोद सीवान
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ भब्य आयोजन।
सीवान-उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मोनिया बाबा महावीर मेला के उपलक्ष में बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा महाराजगंज में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल विधान पार्षद प्रो० वीरेंद्र नारायण यादव पूर्व विधायक हेमनारायण शाह नगर पंचायत के अध्यक्ष शारदा देवी एसडीओ अनिल कुमार एवं एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया इस मौके पर बोलते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि 101 वर्ष पुराना यह मौनिया बाबा का मेला पूरे बिहार के लिए अपने आप में एक मिसाल है। इस मेले में हजारों हजार की संख्या में लोग आते हैं और उनका अनुशासन और भाईचारा देखने लायक होता है। सांसद ने कहा कि इस वर्ष से बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा मेले के उपलक्ष में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है आने वाले समय में इस मेले को और बहुत सारी उपलब्धियां प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि बताया जाता है कि मोनिया बाबा के दरबार में जो भी अपनी हाजिरी लगाता है उसकी सारी मनोकामनाएं मोनिया बाबा पूरी करते हैं। सांसद में कहा कि मेरा महाराजगंज से बहुत ही पुराना रिश्ता है और महाराजगंज के लिए बहुत कुछ हुआ है और अभी बहुत कुछ करना बाकी है। इस मौके पर बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव ने कहां की मोनिया बाबा का मेला ऐतिहासिक मेला है और इसके सफल आयोजन के लिए इस इलाके के सभी लोग बधाई के पात्र हैं । पूर्व विधायक हेमनारायण शाह ने क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि सभी क्षेत्रवासियों के आपसी सहयोग से यह मेला अपने आप में ऐतिहासिक है ।
बाइट जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सांसद