अज्ञात बीमारी से बच्चों की मौत मामले में पटना से 10 सदस्यीय टीम रानीगंज पहुँची

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- मो. मुर्शिद आलम!

अररिया – अररिया के रानीगंज में अज्ञात बीमारी से बच्चों की मौत मामले में पटना से 10 सदस्यीय टीम रानीगंज के चिरवाहा महादलित टोले में पहुंची। जाँच करने आयी सर्वेक्षण टीम में डब्लूएचओ और स्वास्थ्य विभाग के 8 अधिकारी शामिल हैं। सर्वेक्षण टीम ने प्रभावित गाँव में मच्छर और पीने के पानी का सैंपल लिया है और उसकी जाँच की जा रही है। सबसे बड़ा सवाल ICDS विभाग पर भी खड़े हो रहा है। चूंकि सर्वेक्षण के दौरान इस महादलित टोले में 15 बच्चे कुपोषित पाए गए हैं। पटना से आए सर्वेक्षण अधिकारी डॉक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि मच्छर का लार्वा,पानी के साथ साथ कुपोषित बच्चों का भी डाटा लिया गया है। सभी बिंदुओं पर जाँच के बाद 14 सितम्बर को हमारी टीम सरकार को रिपोर्ट सौपेगी। बता दें कि रानीगंज प्रखंड के मझुआ पूरब पंचायत के चिरवाहा महादलित टोला में बीते 10 दिनों में 5 बच्चों की अज्ञात बीमारी से मौत हो गयी थी। संभावना जताई जा रही है कि बच्चों की मौत AES/JE या फिर मस्तिष्क ज्वर बीमारी से हो सकती है। टीम लीडर डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार 10 वर्ष पहले भी इसी गांव में बच्चों की मौत हुई थी। इसलिए उस बिंदु की जांच की जा रही है कि क्या कारण है कि इसी गांव में इस तरह की घटना घट रही है।
बाइट – डॉक्टर रंजीत कुमार, राज्य सर्वेक्षण अधिकारी, पटना।

Leave a Comment

और पढ़ें