बिहार के विभिन्न जिलों में पोषण माह 2024 कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!


प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय
भारत सरकार, पटना
••

पटना 12.09.2014
बिहार के विभिन्न जिलों में पोषण माह 2024 कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा है।पटना,किशनगंज,जमुई सहित अन्य ज़िलों में पोषण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया।
पटना के प्रखंड खुशरूपुर में पोषण माह 2024 अंतर्गत महादेव उच्च माध्यमिक विद्यालय खुशरूपुर में किशोरियों के एनीमिया जाँच हेतु विशेष कैम्प का आयोजन स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आईसीडीएस के समन्वय से किया गया।कुल 207 किशोरियों का एनीमिया जाँच कर आयरन फॉलिक एसिड टेबलेट का वितरण किया गया।इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी खुशरूपुर ने एनीमिया के लक्षण और बचाव के बारे में विस्तार से समझाया।प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किशोरावस्था में स्वास्थ्य के प्रति सजगता और पोषण के साथ पढ़ाई पर चर्चा की गई एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा पोषण अभियान ,महत्व और परिवार के सदस्यों को पोषण के प्रति जागरूक करने के बारे में किशोरियों से अपील की।
जबकि किशनगंज जिले के पोठीया ब्लॉक के में बच्चों का वजन और हाइट लिया गया और कमज़ोरी/नाटापन/कम वज़न के बारे में पहचान करते हुए अभिभावकों को सलाह दी गई। बिहार : पोषण अभियान के तहत आंगनवाड़ी केन्द्र पर एल्बेंडाजोल मोप अप राउंड के साथ साथ आईएफ़ए सिरप एवं टेबलेट का वितरण, टीकाकरण के साथ हीमोग्लोबिन जांच, एनीमिया से बचाव पर गोष्ठी का आयोजन अलीगंज, जमुई में किया गया।


Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें