रिपोर्ट – अमित कुमार
बिहार में महँगी बिजली से राहत की उम्मीद: तेजस्वी यादव का 200 यूनिट फ़्री बिजली का वादा
आज पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता को बड़ी राहत देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर राज्य के हर घर को 200 यूनिट तक फ़्री बिजली दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने बीजेपी-एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार के बावजूद बिहार में सबसे महँगी बिजली मिल रही है, जिससे लोग परेशान हैं। स्मार्ट मीटर की गड़बड़ियों और बढ़ते बिजली बिलों को लेकर जनता का गुस्सा भी बढ़ रहा है।