रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय में मानदेय में बढ़ोतरी सहित कई मांगों को लेकर जीविका दीदी ने धरना प्रदर्शन किया। प्रखंड मुख्यालय स्थित श्मशान स्थल कबीर कुट्टी के समीप आयोजित धरना प्रदर्शन में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों से सैकड़ों दीदी यों ने भाग लिया। धरना में उपस्थित जीविका दीदी ने अपनी मांग की पूर्ति नहीं होने से काफी नाराज़ दिखाई दी। वही मुख्यमंत्री के विरुद्ध जम कर हाय हाय के नारा लगाई। सभी दीदी का कहना था की “दो हजार में दम नहीं पचीस हजार से कम नही ” आगे जीविका दीदी ने बताया कि जीविका परियोजना में कार्यरत कैडरों के मानदेय प्रणाली ठीक नहीं है। कैडरों को बहुत कम मानदेय दिया जा रहा है। पदाधिकारी द्वारा समय समय पर नौकरी से निकाले जाने का धमकी दिया जा रहा है। जीविका कार्यालय के द्वारा संशोधित सामुदायिक कैडरों के मानदेय के लिए जारी आदेश कार्यालय वापसी ले अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर गुस्साए जीविका कैडरों ने मंगलवार को जीविका कार्यालय में ताला जड़ दिया था। ड्यूटी से कम मानदेय से असंतुष्ट जीविका में कार्यरत लोगों को परिवार चलना मुश्किल हो रहा है। यह विभाग की मनमानी है। अगर इसी तरह विभाग मनमानी करते रहे तो विभाग के विरुद्ध क्रमबद्ध धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।