प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट
बेगूसराय में बढ़ते अपराध खिलाफ और माले नेता की हत्या के विरोध में माले कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाल कर डीएम ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन किया है। माले के दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस से जुलूस निकालकर डीएम ऑफिस पहुंचे और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कि। इस दौरान माले नेताओं ने कहा कि बिहार में जल्लाद राज आ गया है पूरे बिहार में अपराधी बेखौफ होकर हत्या, लूट बलात्कार की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रहे हैं लेकिन नीतीश और भाजपा की सरकार इस पर रोक लगाने में पूरी तरह से विफल है । अरवल में माले नेता की हत्या की गई, माले विधायक को झुठा मुकदमा में फंसा कर जेल भेजा गया और पूरे बिहार में लगातार अपराधी घटनाएं पुलिस संरक्षण में हो रही है। भाजपा जदयू लालू के शासन काल को जंगल राज कहते थे लेकिन उससे भी बढ़कर जदयू भाजपा सरकार जल्लाद राज हो गई है। पुलिस संरक्षण में सरकार के द्वारा प्रायोजित तरीके से माले नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है बढ़ते अपराध के खिलाफ माले सड़कों पर उतरी है और आने वाली चुनाव में भाजपा जदयू सरकार को जनता सबक सिखाने का काम करेगी। अरवल में माले नेता की हत्या के बाद परिजनों को 20 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
बाइट- दिवाकर सिंह, जिला सचिव माले
बाइट- चंद्रदेव वर्मा, माले नेता