Search
Close this search box.

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र स्थित जिरौल गांव रामजानकी मंदिर परिसर में आयोजित छः दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी पूजा के अवसर पर पांचवे दिन हांडी मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता में तीन टीमों ने भाग लिया। जहां मटका फोड़ प्रतियोगिता के दौरान युवाओं की टोली मटका फोड़ने के लिए काफी मशक्कत करता रहा। इस दौरान उपस्थित हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों की भीड़ ने प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन ताली बजाकर किया जाता रहा। सभी युवा प्रतिभागियों की टोली के द्वारा तीस फीट ऊँचाई पर रस्सी में बंधी हांडी तक कई बार पहुंचने का प्रयास किया जाता रहा। लेकिन बार बार असफल होता रहा। इस दौरान काफी प्रयास के बाद जिरौल गांव की टीम के युवाओं ने मटका फोड़कर प्रतियोगिता का ईनामी पुरस्कार जीत लिया। मौके पर विजेता जिरौल गांव टीम को जनसुराज पार्टी के युवा नेता जितेंद्र यादव द्वारा 3100 सौ रुपये नकद व बौरहर पंचायत के प्रतिनिधियों ने इनाम देकर सम्मानित किया। मटका फोड़ प्रतियोगिता के आयोजन में कमेटी के अध्यक्ष संजय यादव, उपाध्यक्ष नवल कुमार यादव, सचिव दीपक कुमार साह,कोषाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, बौरहर पंचायत के वर्तमान मुखिया रेखा देवी ,भूतपूर्व मुखिया बलराम यादव,सरपंच देवकी देवी,रामजी राम,युवा नेत्री प्रिया राज,छात्र नेता प्रभात रंजन,युवा समाजसेवी नीतीश कुमार यादव,कन्हैया यादव,दीपक यादव,उपमुखिया पति अशोक यादव,कुटी के महंत रामसुकुल दास महराज,पूजा समिति के मार्गदर्शक सदस्य बजरंग साह,सुधीर कुमार यादव,गुड्डू कुमार यादव,ईश्वर कुमार यादव,अजित कुमार,अजय कुमार, अरुण कुमार गुप्ता,रामबाबू यादव,राजकुमार साह,रामश्रेष्ठ यादव,रामविनय शर्मा,हरि यादव,रामफल यादव, डॉक्टर नरेश यादव ने विजेता टीम को बधाई देते हुए सभी गोविंदा को शुभकामनाएं दिया। वही हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद था।

Leave a Comment

और पढ़ें