Search
Close this search box.

छपरा में नमस्ते बिहार कार्यक्रम आयोजन समिति का गठन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

छपरा । बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के नेतृत्व में प्रारंभ हुए लेट्स इंस्पायर बिहार के बैनर तले 8 दिसंबर 2024 को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में चतुर्थ नमस्ते बिहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । छपरा के सेंट्रल पब्लिक स्कूल सभागार में आयोजन समिति की पहली बैठक का आयोजन आईपीएस विकास वैभव के नेतृत्व में किया गया जिसमें सीपीएस के निदेशक हरेंद्र सिंह को आयोजन समिति का संयोजक तथा सीमा सिंह, सच्चिदानंद ओझा, शैलेंद्र साधु, त्रिलोकी साह, बबलू राही, कृष्ण कुमार चौरसिया, संजीव चौधरी, खुशबू ठाकुर, संजय सिंह, महेंद्र यादव, कृष्ण कुमार चौरसिया, संजीव चौधरी, धीरज कुमार सिंह, अनूप नारायण सिंह, उज्जवल जी, ओम कुमार सिंह (सोनपुर), विशाल सिंह राठौड़, अभिषेक जी (पानापुर), राकेश कुमार सिंह (परसा), अमित जी (अखंड ज्योति हॉस्पिटल, सोनल कुमार गिरी, डॉक्टर देव कुमार सिंह, मिथिलेश जी, अजय सिंह, श्रवण सिंह, राजीव सिंह, कन्हैया कुमार यादव, शिव शंकर सिंह, सुमंत बाबा समेत कुछ अन्य को सह-संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी दी गई । यही कोर कमेटी 8 दिसंबर, 2024 को नमस्ते बिहार कार्यक्रम आयोजन का छपरा जिले के 20 प्रखंड में कार्यभार देखेगी तथा कई उप कमेटियों का भी गठन किया जाएगा । बैठक को संबोधित करते हुए अभियान के मार्गदर्शक आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि छपरा के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए समान विचारधारा वाले सभी लोगो को भी अभियान से जोड़ा जाएगा ।

बिहार के उज्ज्वलतम भविष्य निर्माण हेतु संकल्पित अभियान लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान वर्ष 2021 के 22, मार्च को बिहार के इमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के आह्वान पर प्रारंभ हुआ था । इसका उद्देश्य 2047 तक विकसित भारत में एक ऐसे विकसित बिहार के निर्माण का है जिसमें किसी व्यक्ति को शिक्षा, रोजगार अथवा स्वास्थ्य के लिए अन्यत्र जाने की आवश्यकता न हो । शिक्षा, समता और उद्यमिता के मूल मंत्रों पर आधारित अभियान में मातृभूमि की समृद्ध विरासत से प्रेरणा लेकर लघुवादों (जातिवाद, सम्प्रदायवाद, लिंगभेद इत्यादि) से उपर उठकर राष्ट्रहित में योगदान करने की परिकल्पना है । आज लगभग 1,00,000+ व्यक्ति स्वैच्छिक रूप से जुड़कर सकारात्मक योगदान समर्पित कर रहे हैं । अभियान के अंतर्गत बीते 3 वर्षों में बिहार के सभी जिलों में, भारत के प्रमुख महानगरों में तथा विदेशों में भी 1400+ कार्यक्रम आयोजित हुए हैं तथा बेगूसराय में 10 दिसंबर, 2023 को नमस्ते बिहार प्रथम बृहत जन संवाद का आयोजन किया गया जिसमें 50,000+ व्यक्ति सम्मिलित हुए । आगे 1 दिसंबर, 2024 को सासाराम (रोहतास) में तृतीय, 8 दिसंबर, 2024 को छपरा (सारण) में चतुर्थ तथा 9 फरवरी, 2025 को हाजीपुर (वैशाली) में पंचम बृहत जन संवाद मुक्ताकाश में निर्धारित है ।

Leave a Comment

और पढ़ें