रेल हादसों के लिए खास समुदाय और स्लीपर सेल जिम्मेदार- गिरीराज सिंह के बयान से घमासान!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

बेगूसराय पहुँचे केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरीराज सिंह ने रेल हादसों के लिए खास समुदाय को जिम्मेदार ठहराते हुए एक बड़ा बयान जारी किया है जिससे राजनितिक घमासान मचना तय है, गिरीराज सिंह ने अपने बयान में कहा की रेल हादसों के लिए समुदाय विशेष के लोग और उनके स्लीपर सेल जिम्मेदार हैँ जिसका वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में कोई पटरी का जॉइंटर निकाल रहा है, तो कोई अन्य छेड़छाड़ कर रहा है,ऊपर से उसे निर्देश भी देते लोग नजर आ रहे हैँ, जिससे ये स्पष्ट है की जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है, ये एक तरह से आतंकी घटना है!
गिरीराज सिंह के इस बयान से हड़कंप मच गया है!
इतने रेल हादसे संयोग नहीं एक प्रयोग है भारत को अस्त व्यस्त करने का, लेकिन ये सब देखने के बाद भी लालू तेजस्वी इंडि गठबंधन या टुकड़े टुकड़े गैंग के लोगों का मुँह नहीं खुलेगा!

Byte – गिरीराज सिंह

Join us on:

Leave a Comment