जेपी नड्डा के एसकेएमसीएच में संभावित आगमन को लेकर डीएम का निरिक्षण!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ,भारत सरकार श्री जेपी नड्डा के एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में संभावित आगमन को लेकर ‌ जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों की टीम के साथ एसकेएमसीएच के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का जायजा लिया तथा सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। विदित हो कि माननीय मंत्री के कर कमलों द्वारा ‌ ‌ एसकेएमसीएच स्थित सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन सितंबर के प्रथम सप्ताह में संभावित है। इसके लिए अस्पताल में सरकारी दिशानिर्देश एवं मानक के अनुरूप चिकित्सीय उपकरण का संस्थापन करने एवं एजेंसी से समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु अपर समाहर्ता आपदा श्री मनोज कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी श्री अमित कुमार को प्राधिकृत किया गया है।इसके अतिरिक्त हास्पिटल के उद्घाटन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था करने तथा वार्डवार डाक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी की तैनाती करने, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने, साइनेज लगाने आदि का निर्देश दिया गया है।

जिले‍ में स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने तथा आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ‌ जिलाधिकारी ने जिले में तैयार 24 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के भवन में ‌ कार्य शुरू कराने तथा सभी सेंटर पर डाक्टर/स्वास्थ्यकर्मी की तैनाती करने सहित अन्य सभी व्यवस्था करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है ताकि ‌ दूर दराज के गरीब लोगों को सुगम एवं सहज रूप में स्वास्थ्य सेवाएं निकट में ही उपलब्ध हो जा सके। इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की तैयारी का निरीक्षण करने ‌ का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के तैयार भवन में हर हाल में कार्य संचालन शुरू करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया है।
‌‌

Join us on:

Leave a Comment