तेजस्वी के आरोप पर मंत्री श्रवण कुमार का पलटवार बोले सत्ता जाने पर लोग ऐसे ही अनाप शनाप बोलते हैँ!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर आरोप लगाया है कि ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर पैसा उगाही की जा रही है इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सत्ता से जब लोग हटते हैं तो इसी तरह का आरोप लगाते हैं और जब सत्ता में चले जाते हैं तो उनके लिए इस तरह का आरोप बी बुनियाद हो जाता है कहीं ना कहीं सत्ता से हटाने का मलाल होता है वही मलाल सता रहा है उनको इसीलिए तरह-तरह की बात बोल रहे हैं लेकिन उनके बातों में कोई दम लगता नहीं है लेकिन कुछ कुछ बोल करके अपने लोगों को खुश करना चाहते हैं, जनता में भ्रम की स्थिति फैलाना चाहते हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार थक चुके हैं इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जब नीतीश कुमार के साथ लोग आते हैं तो ऐसा ऐसा कसीदा करते हैं कि शायद डिक्शनरी भी फेल हो जाए और जब हटते हैं इस तरह का मन ग्रंथ आरोप लगाते हैं कि उससे बड़ा कोई कसीदा ही नहीं है। बिहार और देश की जनता देख रही है जब सत्ता में जाते हैं तो क्या बोलते हैं और जब सत्ता से बाहर जाते हैं तो क्या बोलते हैं।

2025 बिहार विधानसभा चुनाव में क्या एनडीए की फिर वापसी होगी इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पूरी तैयारी है 2025 का चुनाव एनडीए के पक्ष में होगा जो हमारा गठबंधन है उसके पक्ष में होगा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे हमने जो काम किया है बिहार में उसे कारण से हम बिहार में सरकार बनाएंगे और भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे।

प्रशांत किशोर का कुनबा लगातार बढ़ रहा है और कह रहे हैं कि 2025 में एनडीए का सूपड़ा साफ हो जाएगा इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आने दीजिए टाइम जब टाइम आएगा तब सब पता चलेगा ढोलक पर जितना लाल लगना चाहिए नहीं लगता है दूसरे ही जगह ताल ठोकते हैं ठोकने दीजिए जो लोग ताल ठोक रहे हैं उनको 2025 में पता चल जाएगा।

बाइट:श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

Join us on:

Leave a Comment