रिपोर्ट- अमित कुमार
अररिया में गाड़ी चुराने के जुर्म में चोर को पकड़ कर स्थानीय लोगों ने उनके गुप्तांग में मिर्च डाली ,इस पर विरोध करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा”डबल इंजन की सरकार है या ताईवानी सरकार?
इस तरह का अपराध और सिर्फ एक गिरफ्तारी कहा गई सुशासन? जवाब दे,
बाइट- मृत्युंजय तिवारी राष्ट्रीय जनता दल प्रवक्ता




