छिनतई के दौरान युवक को चाकूओं से गोदा, रूपये छीनकर फरार, युवक नाजुक स्थिति में ईलाजरत!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

अज्ञात अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर 20 हजार रुपया का किया छिनतई।

अज्ञात अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर 20 हजार रुपया की छिनतई कर घटना को दिया अंजाम। युवक जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती। पुलिस जांच में जुटी।

खबर सहरसा से आ रही है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने बीते कल देर साम मोबाइल खरीदने जा रहे एक युवक को घेर कर चाकू से हमला कर 20 हजार रुपया छिनतई कर घटना को अंजाम देकर मौके वारदात से फरार हो गया।सूचना मिलते ही परिजन आनन फानन में जख्मी युवक को सदर अस्पताल में करवाया भर्ती जहां जख्मी युवक इलाजरत है।घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ले के पास की बतायी जा रही है।वहीं पीड़ित युवक सदर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है।
जानकारी के अनुसार जख्मी युवक का नाम मोहम्मद फिरोज है जो सदर थाना क्षेत्र के बटराहा मोहल्ला वार्ड नं 26 का रहने वाला बताया जा रहा है।जख्मी युवक अपने आवेदन में जिक्र किया है की कल देर साम 20 हजार नगद रुपया लेकर अपने घर से मोबाइल खरीदने जा रहे था उसी दौरान उसी मोहल्ला का रहने वाला युवक मोहम्मद जावेद, मोहम्मद लक्की, मोहम्मद राजा, मोहम्मद जलील रोक कर हथियार दिखाकर जेब में रखे 20 हजार रुपया छिन्न लिया और फरार हो गया।युवक अपने आवेदन में ये भी जिक्र किया की ये लोग अपराधी प्रव्रीति के हैं और जेल भी जा चुका है।

BYTE :- जख्मी युवक मोहम्मद फिरोज।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें