स्टार्टअप सम्मिट 2024 में जुटेंगे 300 से अधिक उद्यमी!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार

स्टार्टअप सम्मिट 2024 में जुटेंगे 300 से अधिक स्टार्टअप
पटना। लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत बिहार के हर जिले में 2028 तक 100 से अधिक लोगों को रोजगार देने वाली क्षमता वाली कम से कम पांच स्टार्टअप स्थापित करेंगे। यह बातें लेट्स इंस्पायर के संस्थापक व आइपीएस अधिकारी विकास वैभव ने कहीं। वह राजधानी में 25 अगस्त को होने वाली स्टार्टअप सम्मिट 2024 की जानकारी देने को लेकर आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि स्टार्टअप सम्मिट 2024 में बिहार के सभी जिलों से 300 से अधिक स्टार्टअप भाग ले रहे हैं। इसका शुभारंभ उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे। अभियान के मुख्य समन्वयक उद्यमिता चैप्टर मोहन झा कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में लगे है। कार्यक्रम में निफ्ट भुवनेश्वर के निदेशक राजेश कुमार झा, फैब फाइव नेटवर्क के सीईओ अनिल कुमार झा, गियाक कैपिटल के ओमिका दुबे, एक्सीलरेट इंडिया के निदेशक नेहा शर्मा, मुख्य समन्वयक ओपी सिंह, सीएसआर अंजली झज्ञ, फर्निक्स के निदेशक रोहित सिंह, एंजल इंवेस्टर के प्रभाष निर्भय, पटनिया ग्रुप के राजीव रंजन यादव, आइबीएसईए के अंशुमान सिंह आदि हिस्सा ले रहे है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें