रिपोर्ट- अमित कुमार
23 अगस्त को पंडित राजकुमार शुक्ला की जयंती के अवसर पर बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने घोषणा की कि बिहार सरकार चंपारण में पंडित राजकुमार शुक्ला से जुड़े स्थलों के विकास के लिए काम करेगी। शुक्ला (23 अगस्त 1875 – 20 मई 1929) ने महात्मा गांधी को चंपारण आने के लिए प्रेरित किया, जिसके परिणामस्वरूप चंपारण सत्याग्रह हुआ। शुक्ला उस समय हाफ़िज़ दीन मोहम्मद के अधीन काम कर रहे थे और गांधीजी से मिलने के लिए भेजे जाते थे। सरकार अब उनके योगदान की स्मृतियों को संजोने के लिए विशेष पहल करेगी।