संवाददाता :- विकास कुमार
1 देशी कट्टा,3 जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधी हुआ गिरफ्तार।साइबर डीएसपी अजित कुमार सदर थाना में प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
एंकर :- सहरसा जिले से खबर आ रही है जहां बीते कल गुरुवार को बैजनाथपुर पुलिस ने लूट पाट की योजना बना रहे दो अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने 1 देशी कट्टा,3 जिंदा कारतूस बरामद किया।आज शुक्रवार को सदर थाना में साइबर डीएसपी अजित कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
सदर थाना में प्रेस वार्ता के दौरान साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया की बीते कल गुरुवार को रात्रि गस्ती के दौरान बैजनाथपुर थानां अध्य्क्ष को गुप्त सूचना मिली की कुछ युवक हथियार लेकर बैजनाथपुर थानां क्षेत्र के सबेला पेट्रोल पम्प के आसपास राहगीरों से लूटपाट करने की नीयत से घूमते रहता है।उसके बाद एसपी के निर्देश पर बैजनाथपुर थानां अध्य्क्ष और सौरबाजार थानां अध्य्क्ष और डाईओयू के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।इसी गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम उक्त स्थल पर पहुंची।जहां पुलिस गाड़ी को देखकर कुछ युवक भागने लगा।जिसको पुलिस बल के सहयोग से दो लोगों को खदेड़ कर पकड़ लिया।पकड़ाए युवक की जब तलाशी ली गयी तो 1 देशी पिस्टल,3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
उन्होंने ये भी बताया की गिरफ्तार किए गए दो अपराधियों में एक का नाम दीपक कुमार शर्मा पिता लालेश्वर शर्मा जो घैलाढ़ थानां क्षेत्र के मधेपुरा जिला का रहने वाला बताया जा रहा है।दूसरा बालक है जिसको निरुद्ध किया गया।इस मामले को लेकर बैजनाथपुर थानां में प्रथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
BYTE :- साइबर डीएसपी अजित कुमार।