रिपोर्ट- संतोष तिवारी
: मुजफ्फरपुर में प्यार धोखा और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहा एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को ऐसी मौत की सजा दी जिसे सुनकर हर किसी की रूह तक काप जाएगी. दरअसल मामला सदर थाना क्षेत्र के सहजानंद कॉलोनी के समीप की जहा पिछले दिनों बोरे में बंद लास मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस की जांच में अजब खुलासा हुआ जिसमे मृतक जय प्रकाश की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने घर वालो के साथ मिलकर कर दी. प्रेमिका ने पहले जय प्रकाश को शादी का झांसा दिया. फिर शादी करने के लिए गोवा से जय प्रकाश को मुजफ्फरपुर बुला लिया, जिसके बाद प्रेमिका से जब मुलाकात हुई तो जयप्रकाश के साथ उसने एक होटल में जाकर नाश्ता किया. फिर अपने ममेरे भाई के कमरे पर ले गई. वहां उसने अपने पिता, सगे और ममेरे भाई और बहनौई के साथ मिलकर जय प्रकाश की हत्या करा दी. ऐसे रची थी हत्या की साजिश जिसे जान आपके रूह कर काप जायेंगे.
इधर पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल प्रेमिका के ममेरे भाई रविंद्र महतो को गिरफ्तार किया है. उसने पुलिस की पूछताछ में पूरे कांड को बताया. इधर घटना के बाद प्रेमिका अपने पिता व भाई के साथ अंडरग्राउंड हो चुकी है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है.
बाइट-: अवधेश दीक्षित — सिटी एसपी