विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु सड़क हादसे के शिकार, 5 की मौत!

SHARE:

आरा/आशुतोष पाण्डेय


ब्रेकिंग… उत्तरप्रदेश के विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे, पाँच लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गई, यह उक्त घटना भोजपुर जिले के 6 लेन के बीबीगंज के समीप की है, घटनास्थल पर भोजपुर पुलिस पहुँच घटना का विस्तृत जानकारी ले रही है, साथ ही घटनास्थल से मृत व्यक्तियो का शव बरामद कर सदर अस्पताल भेजने का काम कर रही है….

Join us on:

Leave a Comment