फतुहा में शराबी और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक, घंटों तक चला सड़क पर ड्रामा

SHARE:

रिपोर्ट- अंकित त्रिपाठी

(फतुहा): एक बड़ी खबर फतुहा थाना क्षेत्र से मिल रही है, जहाँ शराबी और पुलिस के सड़क के बीचोंबीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। मामला बुधवार की बीती शाम का है, जहाँ एक शराबी को टेस्ट के लिए फतुहा पीएचसी ले जा रहे एक शराबी ने पुलिस पर अचानक हमला बोल दिया। पुलिस ने भी अपने बीच-बचाव में मारपीट की, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस धक्का-मुक्की और मारपीट में घंटों तक सड़क पर ड्रामा चला। इस ड्रामा के दौरान सडकों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई, जिसके कारण आवागमन बाधित हुई। पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद शराबी को शराब के टेस्ट के लिए फतुहा पीएचसी ले गई। इस मामले की जानकारी जैसे ही फतुहा एसडीपीओ-1 निखिल कुमार को मिली, उन्होंने फतुहा थाना पहुंचकर इस मामले में अपना बयान दिया। डीएसपी के अनुसार शराबी व्यक्ति का नाम दीपक रविदास जो सोनारू का रहनेवाला है, उसे शराब के टेस्ट के लिए फतुहा पीएचसी ले जाया जा रहा था, वो अचानक पुलिस पर हमला बोल दिया और इस बीच गाली-गलौज भी की। इस पुरे मामले की जानकारी में डीएसपी-1 ने क्या कुछ कहा, सुनें??

बाइट: निखिल कुमार (डीएसपी-1)

Join us on:

Leave a Comment