रक्षाबन्धन अलौकिक और अधात्मिक रक्षा का मार्ग है!

SHARE:

एस एन श्याम / अनमोल कुमार

पटना। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बड़ी पटन देवी पंचवटी कॉलोनी सेवा केंद्र की इंचार्ज बी के रानी ने कहा है कि रक्षाबंधन अलौकिक एवं आत्मिक रक्षा का मार्ग है। उन्होंने कहा कि गलत विचारों से रक्षा कुसंग एवं गलत वातावरण से रक्षा का पाठ इस रक्षाबंधन के माध्यम से बताया जाना चाहिए।
इंचार्ज बी के रानी ने कहा कि रक्षा सूत्र हाथों में बांधकर हमें संकेत देते हैं कि इन हाथों से कभी गलत काम ना होवे इस हाथ को ।।मजलूम और मजबूर की रक्षा के लिए प्रयोग किया जाना चाहिए।
बहन बी के रानी आज अपने सेंटर पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। इस अवसर पर इस केंद्र की ओर से पत्रकारों के लिए रक्षाबंधन त्यौहार का आयोजन किया गया था । इस दरमियान प्रिंट एवम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारों को राखी बांधा गया। उन्हें मिष्ठान तथा ब्रह्मा भोजन कराया गया और सौगात भी दिया गया ।
आरोही बहन ,रिचा बहन ,ज्योति बहन ,राकेश भाई, सुमित भाई और चंचल भाई समारोह में शामिल हुए।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें