रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप और निर्मम हत्या के बाद पूरे देश में बवाल है आज आईएमए पूरे देश में आईएमए के द्वारा ओपीडी हड़ताल की घोषणा की गई है जिसका असर पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी में भी देखने को मिल रहा है पूर्वी चम्पारण के सबसे बड़े सरकारी सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा बन्द कर हड़ताल कर दी है जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है काफी संख्या में मरीज ओपीडी पहुंचे जरूर हैं लेकिन ना तो उनका इलाज हो रहा है नहीं उनको कोई देखने वाला है वहीं मरीजों ने कोई वैकल्पिक व्यवस्था नही होने का आरोप लगाया है। वही मरीजो ने पुर्जा नहीं कटने से और ओपीडी बंद होने से हमारा इलाज नहीं हो पाने की बात मरीज कह रहे है वहीं सिविल सर्जन ने बताया की डक्टर से बात करके बोला की आप लोग काला पट्टी लगा के सदर अस्पताल मे आये हुए मरीजों को देखे। हॉस्पिटल के तरफ से भी वैकल्पिक के तौर पर कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से मरीज काफी परेशान दिख रहे हैं ।
बाइट :—– मरीज जैतुन् कुमार,
बाइट :—– मरीज खुर्शेद आलम,
बाइट :—– डा नागमनी सिंह,
बाइट :—– डा विनोद कुमार सिंह,सिविल सर्जन, मोतिहारी।