ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया तो खैर नहीं, एक्शन में पुलिस!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

मधुबनी जिला मुख्यालय के सरको पर ट्रेफिक नियम को तोडने वाले, नो पार्किंग जोन और सड़क पर अवैध रूप से वाहन खड़े करने वालों को लेकर इंस्पेक्टर सह ट्रेफिक थाना अध्यक्ष नीलमणि रंजन के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बताते चलें कि जिला मुख्यालय की सरको पर आए दिन ट्रेफिक जाम की समस्या से लोगों को दो चार होना पर रहा है। वही वाहन चालकों के द्वारा नियम कैदे को तोर कर वाहन चलाने और सरको पर यत्र तंत्र वाहन खड़े करने को ट्रेफिक जाम को लेकर मुख्य कारण समझा जा रहा है। जिस को लेकर इंस्पेक्टर सह ट्रेफिक थाना अध्यक्ष नीलमणी रंजन पुरे एक्सन मे दिखाई दे रहे हैं। ट्रेफिक थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में सरक पर खरे वाहनों के विरुद्ध सख्ती बरतते हुए पूरे शहर में अभियान चला कर कई वाहनों का चलान काट कर भारी जुर्माना वसूल किया गया। ट्रेफिक थाना के सख्ती के बाद मनमाने रुप से वाहन चलाने वालों से लेकर सरको पर वाहन खड़े करने वालों में हरकम्प सा दिखाई दे रहा है।

Join us on:

Leave a Comment