ममता सरकार ने घोंटा मानवीय संवेदना और लोकतांत्रिक मूल्यों का गला – डॉ. मृणाल!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने कोलकाता कांड के विरोध में ममता बनर्जी का पुतला फूंका

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने प्रदेश संयोजक डॉ. बी. झा मृणाल के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। कोलकता में महिला डॉक्टर के साथ हुई नृशंस घटना और उसके बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टर और आम नागरिकों की आवाज दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए डॉ. मृणाल ने कहा कि ममता सरकार मानवीय संवेदना और लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंट रही है।

डॉ. बी. झा मृणाल ने आगे कहा कि जब पश्चिम बंगाल में लोगों को नया जीवन देने वाले डॉक्टर के साथ ऐसा हो सकता है तब आमलोगों की स्थिति का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। कोलकाता में जो कुछ हुआ उससे पूरी मानवता शर्मसार हुई है। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार को तत्काल भंग कर वहाँ राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

ध्यातव्य है कि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने आईएमए द्वारा घोषित 24 घंटे की हड़ताल के समर्थन की घोषणा भी की और डॉ. मृणाल के नेतृत्व में पूरी टीम प्रदेश भर में हड़ताल को अभूतपूर्व सफलता दिलाने में जुटी रही।

इस दौरान डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. पंकज सिंह, डॉ. प्रियरंजन, डॉ. बैद्यनाथ कुमार, डॉ. अविनाश कुमार, डॉ. भावना झा, डॉ. बीरेन्द्र नाथ मौर्या, डॉ. सोनाली श्रीवास्तव, डॉ. नरेन्द्र यादव, डॉ. श्याम पांडेय सहित सैकड़ों डॉक्टर मौजूद रहे।

Join us on:

Leave a Comment