मुकेश भगत हत्या कांड का मात्र 2 घण्टे के अंदर उद्भेदन, आरोपी गिरफ्तार!

SHARE:

संवाददाता :- विकास कुमार!

मुकेश भगत हत्या कांड का सहरसा पुलिस मात्र 2 घण्टे के अंदर किया उद्भेदन। आरोपी हुआ गिरफ्तार। साइबर डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

:- सहरसा पुलिस को बड़ी कामयाबी हांसिल हुआ है ।मात्र दो घण्टे के अंदर मुकेश भगत हत्या कांड का किया उद्भेदन।हत्या कांड में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने घटना में उपयोग किये गए दबिया और डंडे बरामद किया।आज शनिवार को सदर थाना में साइबर डीएसपी अजित कुमार प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।
जानकारी हो की आज शनिवार को ही सौरबाजार थानां क्षेत्र के कांप बाजार वार्ड नं 10 में सबेरे मुकेश भगत नामक व्यक्ति को परोस के रहने वाले जयप्रकाश भगत अपने सहयोगी के साथ मिलकर दबिया और लाठी से मारकर हत्या कर दी थी।इसी घटना का उद्भेदन आज सहरसा पुलिस मात्र दो घण्टे के अंदर कर दी।

BYTE :- साइबर डीएसपी अजित कुमार।

Join us on:

Leave a Comment