:- रवि शंकर अमित!
– डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों का शांति मार्च!-कोलकाता में प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्त्या की हुई नृशंस घटना के विरोध में चिकित्सकों की देश व्यापी हड़ताल का मोकामा में व्यापक असर देखा गया।इलाके के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने इस हड़ताल में शिरकत की और ओपीडी सेवा ठप्प कर दिया।चिकित्सकों की हड़ताल से अस्पताओं में सन्नाटा पसरा रहा, तो मरीज और उनके परिजन परेशान नजर आये ।चिकित्सकों की हड़ताल से स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह चरमरा गई है।
दूसरी ओर नाजरेथ अस्पताल की नर्सों,चिकित्सकों और कर्मचारियों ने शहर में शांति मार्च निकाल कर अपनी सुरक्षा की मांग की।मोकामा रेफरल अस्पताल में भी सिर्फ इमर्जेन्सी सेवा जारी रही।चिकित्सकों ने इस हड़ताल को सफल बताते हुए अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई।
बाइट-डॉक्टर सुलिखा कुमारी,रेफरल अस्पताल,मोकामा।