किशोरी की निर्मम हत्या,बलात्कार मामले में पीड़ित परिजन से मिले सांसद, बोले होगा न्याय!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी!

पारू में किशोरी की निर्मम हत्या/बलात्कार मामले में पीड़ित परिजन से मिले एलजेपी(रा) प्रतिनिधि मंडल,सांसद ने कहा – होगा न्याय

: मुजफ्फरपुर के पारू थाना में क्षेत्र में बीते दिन एक किशोरी का शव संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया, जिसके बॉडी पर धारदार हथियार के निशान थे. इस घटना के बाद इलाकें में सनसनी फैला दी और पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी क्योंकि परिजन ने गांव के युवकों पर कई आरोप लगाए, जिसके बाद पुलिस मामले की तपशिष में जुट गई. घटनास्थल पर खुद एसएसपी पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की. वही अब ये मामला सियासी रंग ले रहा है क्योंकि विपक्ष इस मामले को लेकर सूबे की सरकार पर हमलावर दिखे.

वही शुक्रवार को एलजेपी(रा) का एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. इस मौके पर स्थानीय सांसद वीना देवी, जहानाबाद के सांसद अरुण भारती , लोजपा जिलाध्यक्ष विश्वकर्मेन्द्रों देव उर्फ चुलबुल शाही सहित कई लोजपा चिराग के नेता मौजूद रहे.

इस दौरान जहानाबाद सांसद अरुण भारती ने कहा की हर हाल में आरोपियों की गिरफ्तार किया जाएगा, किसी भी दोषी को बक्शा नही जाएगा. हालांकि इन्होंने ने एसएसपी से मोबाइल पर भी यही सवाल किया कि आखिर आरोपित की गिरफ्तारी कब तक

बाइट:-

Join us on:

Leave a Comment