झंडातोलन से पूर्व गिरा झंडा, बीच में ही रुका राष्ट्र गान, आधे से हुआ शुरू, वीडियो वायरल,जाँच के आदेश!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

मुजफ्फरपुर में दो-दो पूर्व मंत्री समेत कई गणमान्य की उपस्तिथि में थाना में झंडातोलन से पूर्व गिरा झंडा, बीच में ही रुका राष्ट्र गान आधे से हुआ शुरू

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल डीएसपी ने कहा हो सकती है मानवीय भूल पर होगी जांच

मुजफ्फरपुर- जिले के तुर्की थाना में स्वतंत्रता दिवस को लेकर झंडा तोलन हो रहा था उसे दौरान बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा और बसावन भगत समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे इस दौरान झंडा तोलन के समय ही अचानक झंडा गिर गया किसी तरह झंडे को रोका गया और दूसरी सबसे बड़ी भूल की राष्ट्रगान शुरू होते ही धंधा गिरने के साथ रोक दिया गया और फिर दोबारा जहां से राष्ट्रगान रुका था वहीं से शुरू किया गया पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है जिसके बाद पत्रकारों के सवाल पर डीएसपी पश्चिम ने कहां की मानवीय भूल हो सकती है घटना की जांच होगी अब अगर मानवीय भूल इस तरह से होगी तो एक नहीं दो-दो गलतियां हुई है इससे यह सवाल लोग सोशल मीडिया पर उठा रहे हैं कि पुलिस कर्मियों की इसकी ट्रेनिंग नहीं दी गई थी या फिर राष्ट्र का अपमान करने का मुजफ्फरपुर पुलिस टेंडर ले चुकी है अब देखना होगा कि पूरे घटनाक्रम में क्या कुछ कार्रवाई साहबों के द्वारा की जाती है या फिर पूरे घटना पर लीपापोती हो जाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा फिलहाल मुजफ्फरपुर पुलिस के भडु पिट रही है तुर्की थाना के वायरल वीडियो से.

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें