बेलगाम पिकप ने बाइक सवार को मारी टक्कर,अस्पताल पहुँचने से पहले मौत!

SHARE:

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार!

जमुई चिड़ाईंयां पहाड़ी गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, सदर अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित

जमुई झाझा थाना क्षेत्र के चिड़ाईंयां पहाड़ी गांव के पास गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप वाहन बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप वाहन को पकड़ लिया गया और घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल झाझा में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए परिजन द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां जांच के दौरान डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया ।मृतक युवक की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव निवासी बलराम यादव के पुत्र दशरथ यादव के रूप में हुई है। बताया जाता है कि युवक बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल सिमुलतला जा रहा था।जैसे ही चिड़ाईंयां पहाड़ी गांव के पास पहुंचा इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन असंतुलित होकर ठोकर मार दी।जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक युवक को एक पुत्र और एक पुत्री है।युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। फिलहाल युवक के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है ।पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है

वाइट -मृतक के भाई

Join us on:

Leave a Comment