डीसीएलआर कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप!

SHARE:

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

मुजफ्फरपुर : गुरुवार को समाहरणालय स्थित डीसीएलआर कार्यालयों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया, इस दौरान कार्यालय में हरकंप मचने लगा. निरीक्षण के दौरान भूमि विवाद के काफी ज्यादा मामले लंबित पाए गए, जो की कोर्ट संबंधित है. डीसीएलआर पूर्वी और पश्चिमी कार्यालयों में अत्यधिक मामले लंबित देख जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया की जल्द से जल्द मामलो का निष्पादन करें. इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया की तेजी से लंबित वादों का निष्पादन करें और पांच से छः दिन कोर्ट करें और कोर्ट में जो भी मामले है उसमे विभिन्न पक्षों को नोटिस कर मामलों की सुनवाई करें. साथ ही निर्देश दिया गया की पेशकरो की संख्या बढ़ाकर जल्द से जल्द मामलों का निष्पादन करें. निरीक्षण के दौरान सख्त निर्देश दिया गया की तीन महीने के अंदर 50प्रतिशत मामलों की निष्पादन करना सुनिश्चित करें. ताकि भूमि विवाद के मामलो में कमी आए. आपको बता दें की डीसीएलआर कोर्ट ऑनलाइन है अगर केस दायर करना है तो वो भी ऑनलाइन होगा और डीसीएलआर द्वारा जारी निर्णय भी ऑनलाइन अपलोड होगा.

वही पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा की डीसीएलआर कार्यालयों में काम की काफी अधिकता है इसको लेकर पूर्वी और पश्चिमी डीसीएलआर कार्यालय में पर्याप्त संख्या में लिपिक, कर्मी की नियुक्ति की गई है, ताकि तेजी से लंबित वाद का निष्पादन करें. साथ कहा की पूर्वी डीसीएलआर के यहां लगभग 3हजार मामले जबकि पश्चिमी डीसीएलआर के यहां लगभग 2500मामले लंबित है. जिलाधिकारी ने कहा की डीसीएलआर कोर्ट के मामलों में कमी आने के बाद अंचल कार्यालयों में भी 63दिनो से पुराने मामले को भी तेजी से निष्पादन कराया जाएगा.

बाइट:- जिलाधिकारी, सुब्रत कुमार सेन

Join us on:

Leave a Comment