Search
Close this search box.

डीसीएलआर कार्यालय बदहाल,मीडिया को देखते ही कार्यालय किया बंद,जिलाधिकारी बेखबर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- अरविंद कुमार

DCLR दलसिंहसराय की दादागिरी आई सामने, मिडिया को देखते ही कार्यालय किया बंद।

बदहाली की लगी है अंबार जिलाधिकारी बेखबर।

दलसिंहसराय अनुमंडल मुख्यालय में इन दिनों भ्रष्टाचार चरम पर है जिसकी जीता जागता उदाहरण का मिशाल डीसीएलआर कार्यालय में देखने को मिला, जहां पैसा नहीं देने पर बेवजह फरियादी को परेशान किया जाता है।
मिली जानकारी के अनुसार भूमि विवाद निपटारा में डीसीएलआर दलसिंहसराय सविता कुमारी मोटी रकम की कमाई करते हैं, जो फरियादी रुपया नहीं देता है उसका फरयाद नहीं सुना जाता है।
अगर फरियादी पैसा खर्च किया तो 15 से 22 दिन पर ही सुनवाई का डेट रखा जाता है अगर नहीं खर्च किया तो सीधे तीन महीने बाद डेट डाल दिया जाता है उक्त बातें उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत पतैली पूर्वी पंचायत निवासी समाजसेवी सह पत्रकार सुदर्शन कुमार का बताना है आगे उन्होंने यह भी कहा कि जब इस संदर्भ में डीसीएलआर दलसिंहसराय सविता कुमारी से बात करने पहुंचा गया तो वो तेवर में दिखे और तुरंत कार्यालय का गेट बंद करा लिया जिससे सवालों से बचा जा सके।
वहीं कार्यालय परिसर की बात करें तो प्रवेश द्वार पर ना तो सुरक्षा गार्ड तैनात था ना ही चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे जो अंगांतुक से पंजी पर इंट्री कराए नियमतः मिलने के लिए अंगनतुक पर्ची दे।
वहीं किसी भी टेबल पर नेमप्लेट भी नहीं लगी थी जिसे देखकर समझा जा सके कौन कौन से पद पर है, वहीं इस तरह की बदहाल स्थिति लेकर अनुमंडल विकास पदाधिकारी प्रियांका कुमारी से बताया गया तो उन्होंने बताया ऐसा तो गलत है गेट बंद नहीं करना चाहिए सवाल का उतर देना चाहिए वैसे अनुमंडल क्षेत्र में किसी भी कार्यालय में मिडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध किसी तरह का नहीं है।

Leave a Comment

और पढ़ें