पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद जिला मुख्यालय में सील नर्सिंग होम का संचालन हो रहा था ।जिसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी किया जहां पाया गया कि नाम एवं जगह बदलकर सील नर्सिंग होम को फिर से शुरू कर दिया गया था। जहां कई मरीज भी पाए गए
जहानाबाद में अवैध रूप से संचालित कई निजी नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग का डंडा चला है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर कई अवैध अस्पतालों को सील कर दिया है। इन अस्पतालों में भर्ती मरीजों को सदर अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, जहानाबाद शहर में कुछ दिन पहले अवैध रूप से संचालित कई नर्सिंग होम को सील किया गया था लेकिन उस नर्सिंग होम में फिर से इलाज किया जा रहा था। सिविल सर्जन को किसी ने इसकी शिकायत की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी दल का गठन किया। स्वास्थ विभाग की टीम ने नर्सिंग होम को सील कर दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
नर्सिंग होम चलाने वालों की यह खबर मिली कि प्रशासन के द्वारा छापेमारी की जा रही है तो पूरे नर्सिंग होम में हड़कंप मच गया। छापेमारी दल की आंख में धूल झोंक कर डॉक्टर और कर्मी फरार हो गए। डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में जो भी अवैध नर्सिंग होम संचालित रहे हैं उनके खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जाएगा
बता दें कि प्रशासन द्वारा लगातार अवैध नर्सिंग होम चलाने वालों पर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है लेकिन अवैध नर्सिंग होम चलने वाले अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। भोले भाले मरीज को ठगी का शिकार बना कर अपनी नर्सिंग होम में भर्ती कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे। जांच कर रहे हैं अधिकारियों का कहना था कि नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है विभिन्न जगहों पर संचालित अन्य नर्सिंग होम पर भी छापेमारी की जाएगी।