Search
Close this search box.

कचरा प्रबंधन कार्य का निरीक्षण करने WPU की केंद्रीय टीम पहुँची!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- न्यूज़ डेस्क!

:नालंदा के परवलपुर प्रखंड स्थित मई पंचायत में कचरा प्रबंधन कार्य का निरीक्षण करने WPU के केंद्रीय टीम पहुंचे। अधिकारियों ने पंचायत में किए गए कचरा प्रबंधन के कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पंचायत के विभिन्न हिस्सों में जाकर कचरा निस्तारण की व्यवस्था, कचरा संग्रहण के साधन और कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने पंचायत के मुखिया और पंचायत सेवक से कचरा प्रबंधन के कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वही इस मौके पर WPU के केंद्रीय टीम ने पंचायत के प्रयासों की सराहना की। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने पंचायत के कचरा प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पंचायत ने कचरा प्रबंधन के लिए उठाए गए कदम सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयासों से न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण होगा बल्कि स्वच्छता भी बढ़ेगी। वहीं केंद्रीय टीम ने पंचायत में अभी भी खुले में शौच करने को लेकर चिंता जाहिर की।

बाइट।आभाष जैन केंद्रीय टीम के सदस्य
बाइट।सोनू मुखिया मई पंचायत

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Leave a Comment

और पढ़ें