रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं एवं कार्यालयों के प्रधान लिपिकों , सहायकों आदि के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रधान लिपिकों एवं सहायकों को निर्देश दिया कि आगत पंजी, निर्गत पंजी,रोकड़ पंजी,अवकाश पंजी सहित सभी पंजियों को अधतन रखे। जिलाधिकारी ने सेवान्त लाभ , विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई, सी 0 डब्लू 0 जे 0 सी/एम 0 जे 0 सी 0/डी 0 सी 0 विपत्र/लोकायुक्त से संबंधित मामले/लोक शिकायत/लोक सभा/विधान सभा प्रश्न आदि की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय के मुख्य रोकड़ पंजी के अंतिम पृष्ठ की सत्यापित प्रति पत्येक कार्यालय के प्रधान सहायक द्वारा समीक्षा हेतु बैठक में अचूक रूप से लाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में यह पाया जाता है कि आगत पंजी, निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, अवकाश पंजी सहित सभी पंजी अधतन संधारित नहीं है। जिलाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया की अगली बैठक तक आगत पंजी, निर्गत पंजी,रोकड़ पंजी, अवकाश पंजी सहित सभी पंजियों को अधतन नहीं पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उक्त बैठक में स्थापना उप समाहर्ता चंदन कुमार सहित कार्यालयों के प्रधान सहायक उपस्थित थे।
.